उत्तर प्रदेश में  नारी सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार और पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है.बीच सड़क पर एक नारी पर अत्याचार हुआ,लोग खड़े तमाशा देखते रहे,किसी ने महिला को बचाने की कोशिश तक नही की.महिला को दबंग पति व ससुराल के लोगों ने मिलकर जमकर पीटा.पिटाई का वीडियों वायरल.यह पिटाई इस लिए की गई क्योकि ससुराल के लोगों की डिमांड थी 1 लाख रुपय और गाड़ी जो उन्हे नही मिली तो महिला के साथ बदसलूकी की और उसे बीज सड़क पर पीटा.पुलिस इस पूरे मामले में अनजान बनी रही,इस घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई कोई एक्शन नही लिया.

 

1 लाख रुपये व गाड़ी ना मिलने पर महिला की पिटाई…

ससुराल वालों की डिमांड थी की उन्हे एक लाख रुपए व एक फोर विलर गाड़ी चाहिए उनकी यह ख्वाहिश पूरी ना होने पर,पति के साथ मिलकर महिला को बदसलूकी के साथ पीटा.जब ससुराल वाले व महिला का पति उसे पीट रहा था तो सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्र थी किसी ने महिला की मदद नही की, यहा तक पुलिस भी मामले से अंजान बनी रही,इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की

नारी सुरक्षा का दावा भरने वाली सरकार और पुलिस फेल,  बीच सड़क पर हुआ नारी पर अत्याचार,दबंग ससुरालियों ने और पति ने विवाहिता की जमकर की पिटाई,बीच सड़क पर विवाहिता की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,ससुरालिये 1 लाख रुपये और गाड़ी की कर रहे थे डिमांड,पुलिस पूरे मामले से बनी अंजान, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लापुर चौकी के पास की घटना.

 

उत्तर प्रदेश में एेसी घटनाए आम बात…

यूपी में सरकार चाहे जो दावे कर ले महिला सशक्तिकरण की चाहे कितनी ही बाते कर ली जाए, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.यहां आए दिन महिलाओं पर दहेज के नाम पर उत्पीड़न होता है उन्हे सरेआम पीटा जाता है.पुलिस मूक दर्शक बनी मामले से अंजान बनी रहती है.मेरठ की यह घटना बेहद शर्मनाक है.

अन्य़ खबरों के लिए क्लिक करे- Budget 2018- कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें