फॉक डॉस क्लासिकल डॉस ब्रेक डॉस और बैले डॉस और इस तरह के तमाम प्रचलित डान्सों के बारे में आपने सुना होगा। इनमें से कुछ को देखा भी होगा लेकिन कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीन युवकों  पिस्तौल डॉस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो की हकीकत परखने के बाद पुलिस ने खुले आम सड़क पर पिस्तौल लहराकर डान्स करने वाले तीनों युवको गिरफ्तार कर लिया है। तीनों दोस्त कारोबारी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

न समाज का लाज और न कानून का डर, बस हाथ में पिस्तौल और जेब में पैसों की गर्मी। इस वीडियो में तीन दोस्त हाथ में पिस्तौल लेकर, उसे तमाम तरीकों से लहराते हुए सड़क पर नाच रहे हैं। बगल में खड़ी है उनकी महॅगी कार, और कार में बजता तेज आवाज में स्टीरियो और तूतक तूतक तूतिया की धुन पर थिरकते कदम। नाचना कोई गैर कानूनी नहीं लेकिन इस तरह नशे की हालात में पिस्तौल को शरीर के तमाम अंगों से स्पर्श कराते हुए यूं खड़क पर खुले आम बेशर्मी से नाचने की इजाजत कानून भी नहीं देता।

ये भी पढ़ें : कैफियत रेल हादसा: 40 से अधिक ट्रेनों के बदले गए रूट!

इनकी मौज मस्ती में अगर टिगर दब जाये और पास से गुजरते राहगीर की जान चली जाये। इन अमीरजादों को तो उनके बाप पैसों की दम पर शायद छुड़ा भी लेगा। लेकिन उनके हाथों बेमौत मरने वाले के परिवार की दशा क्या होगी,  इसकी परवाह इन अमीरजादों को क्यों होगी।

ये भी पढ़े : कलयुगी बेटे ने फोड़ दीं मां की दोनों आंखें

आवास विकास कालोनी में खुलेआम हुए पिस्तौल डॉस  का वीडियो वहीं रहने वाले किसी व्यक्ति ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  कानपुर में कानून की यॅू खुले आम धज्जियॉ उड़ाने वालों का वीडियो जंगल में आग की तरह फैली और पुलिस ने तुरन्त मौके पर छापा मारते हुए तीनों अमीरजादों को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें : कानपुर: सरिया फैक्‍ट्री का ब्‍वॉयलर फटने से 9 मजदूर झुलसे!

थाना कल्याणपुर में इन पिस्तौल रॉक स्टारों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जिला प्रशासन से पिस्तौल का लाईसेन्स निरस्त करने की संस्तुति की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें