तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कोहली का फैसला आत्मघाती साबित हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. भारतीय टीम ने एक बार फिर टीम में बदलाव किये लेकिन ये कारगर साबित नहीं हुआ. रहाने लय में नहीं दिखाई दिए जबकि हार्दिक पंड्या ने भी निराश किया वहीँ टॉप ऑर्डर में विराट और पुजारा ही कुछ देर संघर्ष कर सके. कोहली ने जीवनदान का लाभ उठाकर अर्धशतक तो बना लिया लेकिन उसके बाद ही आउट हो गए. गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और इसका उदाहरण दूसरे दिन देखने को मिला जब अफ़्रीकी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आये.
भारत को लगा तीसरा झटका:
चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर असफल रहे और उन्हें मोर्केल ने आउट किया जबकि लोकेश राहुल फिलेंडर का शिकार बने. कप्तान कोहली के साथ मुरली विजय जमे हुए हैं. भारत का स्कोर 65-3 है जबकि आज खेल का तीसरा दिन है. पिच का मिजाज देखकर लगता है कि खेल चौथे दिन से आगे नहीं जायेगा.
194 रनों पर अफ्रीका ढेर:
भुवनेश्वर कुमार ने मार्क्रम को चलता किया तो अफ्रीका ने रबाडा को मैदान पर वक्त बिताने भेज दिया. साथ में एल्गर मौजूद थे. दूसरे दिन 6 रनों पर टीम का स्कोर एक विकेट था जबकि अभी भी 181 रन भारतीय स्कोर से पीछे था. अफ्रीका के बल्लेबाजों को भुवी की गेंदों से पार पाना मुश्किल साबित हुआ. उछाल भरी पिच पर भारत तेज गेंदबाजों के सहारे इस मैच में वापसी की कोशिश में जुटा है. भुवनेश्वर कुमार खेल के दूसरे दिन शुरुआती घंटे में काफी परेशान किया.
बुमराह ने झटके 5 विकेट
डीविलियर्स को बोल्ड करने के साथ ही भुवी ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. जबकि दिन का आकर्षण बुमराह रहे जिन्होंने 5 विकेट अपनी झोली में डालकर अफ़्रीकी पारी को 194 रनों पर समेटने का काम किया. वहीँ पार्थिव के साथ मुरली ने पारी की शुरुआत की और अफ्रीका के गेंदबाजों को शुरू में खास मौके नहीं दिए. हालाँकि पार्थिव पटेल 19 रनों के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन भारत ने 49 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवाने के साथ दिन अपने नाम किया.