बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में एक्टिंग का सिक्का चलाने वाली मशहूर अदाकारा इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि ये हमेशा ही अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं, लेकिन इन दिनों इन्होने पूल में नहाती हुई अपनी बिकनी तस्वीरों से हर किसी को दातों तले उँगलियाँ दबाने को मजबूर कर दिया है.
पूल में बिकनी में आईं नजर:
आपको बता दें कि ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की आहाना कुमरा ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सनसनी सी मचा कर रख दी है. इन्होने अभी हाल में ही बिकनी में पूल में नहाते हुए तस्वीरें शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/BbZxFntjUjC/?taken-by=aahanakumra
इस दौरान उन्होंने लिखा कि पस्टिक अंडर माय बुर्का’ में काम करने की वजह से उन्हें कई कार्यक्रमों और अवॉर्ड शोज़ में जाने का मौका मिल रहा हैं.
https://www.instagram.com/p/BbZR-rhjOQf/?taken-by=aahanakumra
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्हें हाल ही में राजस्थान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2018 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला हैं, लेकिन ये भी बताते चलें कि उनकी ये फिल्म यानी काफी विवादों में रही थी.
https://www.instagram.com/p/BbXXe5zD60n/?taken-by=aahanakumra
कुछ सीन्स की वजह से इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. काफी कोशिशों के बाद जाकर फिल्म को रिलीज़ किया जा सका था.
https://www.instagram.com/p/BbHn-ueB6_k/?taken-by=aahanakumra
वैसे तो आहाना कमाल की और मझी हुई कलाकार हैं.
https://www.instagram.com/p/BZMdZlTAROf/?taken-by=aahanakumra
इन्होने फिल्म में एक महत्वकांक्षी लड़की का किरदार निभाया है जो भोपाल से दिल्ली जाकर खुलकर ज़िंदगी जीना चाहती है.
https://www.instagram.com/p/BVnBoWGgkD1/?taken-by=aahanakumra
अभी हाल में ही अहाना की ये तस्वीरें उनके इंस्टा अकाउंट से ली गई हैं.
https://www.instagram.com/p/BUGg7hmABpN/?taken-by=aahanakumra
वहीँ इन तस्वीरों को अहाना ने जैसे social media पर शेयर किया.
https://www.instagram.com/p/BSxiq1hg6bH/?taken-by=aahanakumra
वैसे ही इनके social अकाउंट पर फॉलोवर्स की झड़ी लग गई थी.
https://www.instagram.com/p/BRzmrw0AU3A/?taken-by=aahanakumra
आपको बता दें कि पूल में भाते हुए बिकिनी वाली अहाना की ये तस्वीरें तो जैसे कहर ही ढहा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BQUOx2iAmjU/?taken-by=aahanakumra
ऐसी ही hot तस्वीरों की वजह से इंस्टा पर उनके 187,000 फॉलोअर्स हैं.
https://www.instagram.com/p/BJLGHW_jDs7/?taken-by=aahanakumra
जो उनकी तस्वीरों को खासा पसंद करते चले जा रहे हैं.