मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हुआ. वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे थे. इसके साथ ही आज तमाम अनुमानों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. बजट के लिए छपी गई 2500 कापियां संसद भवन पहुँच चुकी हैं. इसके पहले बजट की 8000 कापियां छपती थीं. आर्थिक सर्वे को देखते हुए सरकार की चिंता कुछ कम नहीं है. बजट में इसका कितना प्रभाव दिखाई देता है, ये चर्चा का विषय हो सकता है. अरुण जेटली 5वीं बार बजट पेश कर रहे हैं. 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई जिसमें बजट को मंजूरी दी गई. वहीँ बजट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है.
क्या सस्ता, क्या महंगा?
सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला होगा. वरिष्ठ नागरिकों पर भी ध्यान दिया जायेगा. गुड गवर्नेंस को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करती रही है. 7.4 फीसदी विकास दर का अनुमान अगले सत्र में किया जा रहा है. हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. उज्जवला और सौभाग्य योजना के जरिये बेहतर काम किया जा रहा है. गरीबों के लिए कई मुफ्त सेवाएं शुरू की गई है. सरकारी सेवाओं के लिए जरुरी प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है. सर्टिफिकेट अटेस्ट कराने की दुविधा को ख़त्म किया जा रहा है और युवाओं की भागदौड़ कम करने का प्रयास है. जिंदगी जीने के तरीके को आसान बनाने का काम किया जा रहा है. अनावश्यक नियमों के जाल को ख़त्म किया जा रहा है.
क्या सस्ता, क्या महंगा?
पेट्रोल-डीजल को GST की जद में नहीं लिया है लेकिन एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया है जिसके बाद पेट्रोल और डीजल 2 रु सस्ता होगा.
- काजू सस्ता होगा.
- सोलर पैनल सस्ता होगा.
- मोमबत्ती और पतंग सस्ते होंगे.
- मोबाइल और टीवी महंगे हुए.
- परफ्यूम महंगा हुआ.
- ट्रक और बस टायर महंगा हुआ..
- एयर फेयर महंगा हुआ.
- सिल्क के कपड़े महंगे हुए.
- जूते हुए महंगे.
- इम्पोर्टेड फर्नीचर महंगा हुआ.
- बच्चों के खिलौने और गेम्स महंगे हुए.
- घड़ियाँ महँगी हुई.
- LED और एलसीडी टीवी महँगी हो गई है.
- मेडिकल बिल में 15 हजार की छूट ख़त्म की है.
- 19200 वाला ट्रासंपोर्ट अलाउंस ख़त्म कर दिया गया.
कस्टम ड्यूटी 15 से 20% करने की घोषणा
- फ्रूट और वेजिटेबल जूस, परफ्यूम महंगा
- कस्टम ड्यूटी 15 से 20% करने की घोषणा
- प्रसाधन सामान, सौंदर्य और मेकअप महंगा
- त्वचा की देखभाल का सामान महंगा
- शेविंग, शौचालय संबंधी सामान महंगा
- कमरा महकाने वाला सामान महंगा
- कार, बाइक, सिल्क, फुटवियर महंगा
- पॉलिश युक्त रंगीन रत्न महंगा