भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 216 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इशान पोरेल ने दो बड़े झटके दिए वहीँ स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और उप्पल के साथ मर्लो ने बड़ी साझेदारी कर टीम को संभाला लेकिन अनुकूल ने उप्पल को चलता किया. वहीँ नागरकोटी ने 2 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ा दी. शिवम मावी ने भी 1 विकेट झटका.

बारिश ने रोका खेल:

भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 23 रन बना लिए हैं. लेकिन अचानक बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है. इस वक्त कप्तान शॉ और मनजोत अच्छी बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. मनजोत ने अभी तक 9 जबकि शॉ ने 10 रन बनाये हैं.

विश्व कप जीतने के लिए भारत को बनाने हैं 217 रन

पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा के साथ शुभमन गिल, हार्विक देसाई, अभिषेक शर्मा, पराग और अनुकूल के अलावा नागरकोटी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. ऐसे में 217 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए भारत को मुश्किलें नहीं आनी चाहिए. गेंदबाजी में भारतीय टीम ने बेहद संतुलित प्रदर्शन किया और सभी गेंदबाजों ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की. एक रन आउट ने आखिर में ऑस्ट्रेलिया के कुछ और रन जोड़ने की उम्मीदों को तोड़ दिया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टॉप आर्डर पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

पाक को हराकर फाइनल में पहुंची है भारतीय टीम

भारत ने अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी जहाँ उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाये थे लेकिन जवाब में पाक की पूरी टीम महज 69 रनों के स्कोर पर घुटने टेकने को मजबूर हो गई.

U19-WC: भारत ने पाक को 203 रनों से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने इस विश्व कप में अभी तक आस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को मात दी है जबकि अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान ने आयरलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें