उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब 50 हजार के इनामी बदमाश विकास को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर उसका साथी भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतक बदमाश की शिनाख्त शामली जिले के झिंझाना इलाके के बाडी माजना निवासी इन्द्रपाल के पुत्र विकास के रुप में हुई। विकास फिलहाल मुजफ्फरनगर के खंजरपुर में रहता था। उसके खिलाफ हत्या, लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं। विकास अभी हाल ही में मेरठ के परतापुर क्षेत्र में अपने पति की हत्या की गवाह एक महिला और उसके बेटे की हत्या के मामले में भी वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, दो पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
मुठभेड़ में दरोगा को भी लगी गोली
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना का है यहां पर 50 हजार के इनामी बदमाश विकास के होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने जब विकास को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो अपने आप को घिरता देख विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में विकास को गोली लगी और मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक दरोगा विनय शर्मा और एक सिपाही अमित भी गोली लगने से घायल हुए हैं। इनामी बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल और एक पल्सर बाइक बरामद हुई है।
मेरठ में की थी मां-बेटे की हत्या
गौरतलब है कि विकास नाम का यह बदमाश वही है जिसने मेरठ में अपने पति की हत्या की गवाह एक महिला और उसके बेटे की हत्या को अंजाम दिया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और मीडिया ने प्रमुखता से उसको दिखाया था। मेरठ में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात के बाद से विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ में 24 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का CCTV फुटेज प्राप्त हुआ था जिसे मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद इस पर 50 हजार रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। सिखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी की इस घटना से सम्बंधित कोई बदमाश इस तरफ कोई वारदात करने वाले है। पुलिस ने जब इन्हे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागे। जवाबी फायरिंग में बदमाशों की गोली पुलिस को लगी और पुलिस की गोली बदमाशों को लगी सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में CCTV फुटेज के आधार पर इसकी पहचान हुई जो की विकास पुत्र इंद्रपाल है जो की उस शूट आउट में मुख्य आरोपी था।