उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी अपनी ‘किसान यात्रा’ के दूसरे दिन गोरखपुर में हैं।

इंसेफ्लाइटिस के मरीजों से की मुलाकात:

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी चुनाव के दौरान समूचे पूर्वांचल में ‘किसान यात्रा’ कर रहे हैं।
  • यात्रा दूसरे दिन के पड़ाव में सूबे के गोरखपुर जिले में पहुंची है।
  • जहाँ राहुल गाँधी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफ्लाइटिस के मरीजों से मुलाकात की।
  • गौरतलब है कि, साल 2005 में भी राहुल गाँधी इस मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चुके हैं।
  • वहीँ राहुल गाँधी के आने से कुछ समय पहले ही वार्ड नंबर 100 में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित एक मासूम ने दम तोड़ दिया।

क्या बोले राहुल गाँधी:

  • राहुल गाँधी बुधवार को किसान यात्रा गोरखपुर से शुरू करेंगे।
  • रोड शो से पहले राहुल गाँधी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
  • जहाँ उन्होंने इंसेफ्लाइटिस के मरीजों से मुलाकात की।
  • इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि, मोदी जी ने छोटे और गरीब किसानों का कर्जा माफ़ नहीं किया है।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार अमीर, बड़े लोगों और उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है।
  • इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि, हम केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे कि, वो हमारी तरह कर्ज माफ़ करें जब हमने 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ किया था।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, हमारी मांग है कि, मोदी जी सूट-बूट की सरकार न चलायें।
  • उन्होंने इसी विषय पर आगे कहा कि, हमें गरीबों की सरकार चाहिए, क्योंकि किसान रो रहा है।

राहुल गाँधी ने शुरू किया रोड शो:

  • मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद राहुल गाँधी की किसान यात्रा का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है।
  • जिसके तहत राहुल गाँधी गोरखपुर में रोड शो शुरू कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें