दान एक पुण्य का काम होता है, चाहे वो किसी अच्छे कार्य के लिए धन का दान हो, चाहे किसी भूखे की भूख मिटाने के लिए अन्न का दान हो। दान हमेशा से ही फलकारी व हितकारी रहा है। दान से हमेशा किसी न किसी का भला हुआ है। इसी श्रेणी में रक्तदान भी है जो किसी के जीवन को बचाने के लिए सहायक सिद्ध होता है। खून की कमी के चलते कई परिवार अपनों को खो देते है। कोई अपने पिता को, तो कोई अपने पति को, तो कोई अपना भाई, तो कोई परिवार अपना मुखिया खो देता है, जो अपने परिवार का भरण पोषण का मुख्य आधार होता है। उसके चले जाने के बाद कई लोगों का परिवार बिखर जाता है तो कई परिवार सड़क पर आ जाते है। समय से किसी परिवार को खून मिल जाता है तो उसका परिवार के सदस्य की जान बच जाती है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।
जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के तत्वाधान में बुधवार को राइफल क्लब में एक स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी के बालाजी ने किया। इस रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ और एनसीसी के जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पहले दिन के कैंप की समाप्ति तक कुल 24 यूनिट रक्त और 37 रक्तदाताओं का पंजीयन भी किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। जिससे रक्त की कमी से किसी के भी जीवन का अंत न हो पाए। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर अधिकाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर ब्लड बैंकों में रक्त की प्रचुर मात्रा में सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कराया जा रहा है। रक्तदाताओं के पंजियन हेतु 7 से 9 फरवरी तक अभियान के रूप में ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर‘ का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के राइफल क्लब में रक्त दान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी के. बाला जी ने किया। कैंप के पहले दिन की समाप्ति तक कुल 24 यूनिट रक्त और 37 रक्तदाताओं का पंजीयन भी किया गया। ताकि भविष्य में आवश्यकता के समय इनसे रक्तदान कराया जा सके। आज रक्त देने वालों में आम जन के साथ ही सीआईएसएफ और एनसीसी के जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिन्हें संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ और एनसीसी के लोगों को आमंत्रित किया गया था। रक्तदान करने के लिए समय-समय पर सरकारी और गैर सरकारी संस्था लोगों से अपील करती रहती है। ताकि किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सके।