जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवान कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. घटना को लेकर गृहमंत्री ने जम्मू के डीजीपी से बात की और सेना ने भी चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी है. इस घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. वहीँ इस हमले को लेकर बीजेपी ने विधानसभा में पाक के खिलाफ नारे लगाये. लेकिन उसी वक्त नेशनल कांफ्रेंस के विधायक लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. अकबर लोन ने उस वक्त नारे लगाये जब बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. सफाई देते हुए लोन ने कहा कि मैंने कह दिया तो कह दिया, इसमें तकलीफ क्या?
सेना के कैंप में आतंकी, 1 जवान शहीद
जम्मू में आर्मी कैंप पर हमले के मामले में रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है . मंत्रालय के अधिकारी सेना के संपर्क में हैं और जानकारी इकट्टा की जा रही है. जबकि बताया जा रहा है ये मामला अफजल गुरु की बरसी से जुड़ा हो सकता है. ख़बरों के मुताबिक, सुबह 5 बजे कैम्प में आतंकी घुसे हैं. इनकी संख्या 3 से 4 हो सकती है. इस आतंकी हमले में सेना का 1 जवान शहीद हुआ जबकि एक मेजर सहित 7 लोगों के घायल होने की ख़बरें भी हैं. डीजीपी ने आतंकी हमले की जानकारी दी है. आतंकी हमले में बच्ची समेत 7 घायल हैं. सेना ने फायरिंग करने वाले आतंकियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि इस हमले अबतक 4 जवान घायल हुए हैं.
गृहमंत्री बनाये हुए हैं ऑपरेशन पर नजर
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनकी नजर ऑपरेशन पर है. वहीं सेना प्रमुख विपिन रावत ने राजनाथ सिंह को पूरी जानकारी दी है.
जम्मू में रेड एलर्ट जारी
दूसरे इलाकों में हमले की आशंका के चलते पूरे जम्मू में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुंजवां ब्रिगेड आर्मी कैंप है, एक ब्रिगेड में करीब तीन हजार जवान रहते हैं. सुंजवां जम्मू शहर में ही है. रक्षा मंत्री और गृह मंत्री घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों से बात कर रहे हैं. घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है और हेलिकॉप्टर के जरिये ऑपरेशन पर नजर बनाये हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर सुंजवान इलाके में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का बयान
जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. वहीं स्पीकर के रोहिंग्या मुसलमान वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इस एंगल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता जवानों के परिवार को नुकसान पहुंचाए बिना ऑपरेशन को खत्म करना है.
आखिरी चरण में ऑपरेशन
हमले के बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. उधमपुर में एंटी फिदायीन स्वायड को तौनात कर दिया गया है. ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सेना ने ऊधमपुर और सरसवा से पैरा कमांडो को बुलाया है.
हाईवे पर एलर्ट, सेना ने संभाला मोर्चा:
हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. उधमपुर हाईवे पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त सघन तलाशी अभियान चल रहा है.
नेशनल कांफ्रेंस विधायक ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद:
नेशनल कांफ्रेंस के विधायक लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. अकबर लोन ने उस वक्त नारे लगाये जब बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. सफाई देते हुए लोन ने कहा कि मैंने कह दिया तो कह दिया, इसमें तकलीफ क्या?