उत्तर प्रदेश में सरकार परिवर्तन का असर ताज महोत्सव में देखा जा सकता है. योगी राज में पहली बार ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 27वीं बार आयोजित हो रहे इस वार्षिक ताज महोत्सव की थीम आयोजन समिति ने बदल दी है. ताज महोत्सव इस बार भगवान राम के नाम पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा.

आगरा के शिल्पग्राम में आयोजित होगा महोत्सव

18 से 27 फरवरी तक आगरा के शिल्पग्राम में होने वाले ताज महोत्सव के कला और संस्कृति के रंग पूरे शहर में ही बिखरेंगे. ताज महोत्सव के दौरान शहर में नौ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर रोजाना कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी. महोत्सव में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये गए है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा पूरे शिल्पग्राम में पुलिस कर्मी ,महिला कांस्टेबल भी अपनी नजर बनाए रखेंगे.

ताज महोत्सव की थीम ‘धरोहर’

महोत्सव में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक इंतजाम भी किए गए हैं 18 से 27 फरवरी तक चलने वाले समारोह में हर रोज मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति दी जाएंगीं. इसके साथ ही यूपी सहित अन्य प्रदेशों की स्टॉल से लोग खरीदारी कर सकेंगे.महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को श्रीराम भारती कला केद्र द्वारा श्रीराम पर नृत्य नाटिका से होगा. ताज महोत्सव में इस बार थीम ‘धरोहर’ चुनी गई है. इसी के अनुरूप इस बार महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में सजावट की गई है. महोत्सव में इस बार करीब 365 स्टॉल लगाई जा रही हैं. इनमें से करीब 275 स्टॉल देशभर से आने वाले शिल्पियों के लिए रहेंगी.

महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम :-

  • 18 फरवरी को उदघाटन में श्रीराम भारती कला केद्र द्वारा श्रीराम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी जाएगी.
  • 19 फरवरी को मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी.
  • 20 फरवरी को बॉलीवुड नाइट में रामलीला फिल्म के गीत राम चाहे लीला चाहे… की गायिका भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति होगी
  • 21 फरवरी को असलम साबरी की कव्वाली का आयोजन किया जाएगा.
  • 22 फरवरी को बॉलीवुड नाइट मे विपिन सचदेवा और पुणे का ब्लैक एंड व्हाइट ग्रुप प्रस्तुति देगा.
  • 23 फरवरी को मुशायरा होगा.
  • 24 फरवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.
  • 25 फरवरी को बॉलीवुड नाइट को कलाकार तय होना है.
  • 26 फरवरी को बॉलीवुड नाइट में गायक आदित्य नारायण का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
  • 27 फरवरी को बॉलीवुड नाइट मे गायिका पलक मुच्छल व पलाश मुच्छल प्रस्तुतियां देंगीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें