प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेश मित्र पोर्टल का उद्घाटन किया जिसके बाद उनका संबोधन शुरू हुआ। अपने संबोधन में कहा कि अनाज, गेहूं, गन्ना, दूध उत्पादन में अग्रणी, आलू उत्पादन में भी यूपी अग्रणी है। यूपी में अब बदले समय में वैल्यू एडीशन की जरूरत, योगी सरकार यूपी में औद्योगिक नीति निवेश की बेहतरी के लिए बनाई जा रही हैं। यूपी में उद्यमियों के लिए रेड टैप नहीं रेड कारपेट होगा। यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
यूपी में सुपरहिट परफार्मेंस देने के लिए योगी की टीम तैयार
कहा कि यहां पोटेंशियल बहुत है, यूपी में सुपरहिट परफार्मेंस देने के लिए योगी जी की टीम तैयार है। इस बार यूपी में धान खरीद 4 गुना, गन्ना भुगतान 40 फीसदी ज्यादा हुआ है। यूपी में रोजगार की अपार संभावना है। यूपी में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का बहुत अधिक महत्व है। यूपी की 60 फीसदी जनसँख्या वर्किंग एज में है। रोजगार के नए अवसरों के लिए हमें नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है। हमें खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की।
ये भी पढ़े: 4 लाख 28 हजार करोड़ के MOU अभी तक हो चुके हैं साइन: योगी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। इस योजना को बिना बैंक गारंटी के सरकार चार लाख करोड़ का लोन दे चुकी है। सरकार और तीन लाख करोड़ देने का फैसला किया है।
खेत से बाजार पहुंचने तक में सब्जियां हो जाती हैं खराब
खेती से जुड़ी एक बड़ी चुनौती है खेत से लेकर बाजार तक पहुंचने में बड़ी मात्रा में सब्जियां खराब हो जाती हैं। एक अनुमान है कि हर साल किसानों को 90000 से 1 लाख करोड़ का नुकसान इस कारण होता है। इस दौरान मोदी ने कहा कि सरकार की योजना और नीतियों का असर है कि 18 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवर दिया गया है। यूपी के 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है, मेरा सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे।