दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे। इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सीएम और टीम को बधाई दी। किसी भी समिट का आयोजन करना एक बात है ऐसे समिट का सफल आयोजन करना बड़ी बात है। यूपी में उपजाऊ जमीन प्राकृतिक संपदा, अच्छी कंक्टिविटी की वजह से संभावनाओं वाला राज्य है। ये प्रदेश संस्कृति और राजनीति का बड़ा केंद्र रहा है। ये सम्मिट यूपी के विकास में बड़ा कदम है। जीएसटी देश की विकास को गति दे रहा है।

इन्वेस्टर्स समिट के समापन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। कहा कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति की कर्मभूमि है। यूपी से उन्हें विशेष लगाव है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमेशा सहयोग किया है। हमारी सरकार ने 11 महीने में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई काम किये है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से उद्योगों को शासकीय सहायता दी गई है। इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए हमने औद्योगिक समूहों से बात की। कुल 1045 एमओयू से 4 लाख 28 हजार करोड़ का निवेश संभावित है। प्रधानमंत्री ने यूपी को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश देश में निवेश का सबसे उपयुक्त स्थान है।

कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर है। डिजिटल क्लीयरेन्स सिस्टम से लालफीता शाही से बचकर काम किया जा सकता है। सीएम ने भाजपा विधायक लोकेंद्र चैहान की मौत पर दुख जताया। सीएम ने उन्हें श्रधांजलि दी। बता दें कि भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की कल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सम्बोधन में कहा कि इन्वेस्टर्स समिट यूपी के एजेंडा को बदलने का प्रयास है।

यह भी पढ़ेंः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शताब्दी वर्ष समारोह का उद्धाटन

 

यह भी पढ़ेंः योगी शो: 4.28 लाख करोड़ के 1045 एमओयू के साथ ‘पॉवरिंग यूपी’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें