मथुरा दौरे पर गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से आगरा में मुलाकात की। सीएम योगी ने बिचपुरी कैम्पस में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की, दोपहर का भोजन सीएम ने स्वयंसेवकों के साथ किया. करीब 1 घंटे तक चली मुलाकात के दौरान दोनों के बीच मिशन 2019 को लेकर कई एजेंडों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 11 महीने का लेखाजोखा संघ प्रमुख मोहन भागवत को दिया.
होली के रंगों में रंगेगी मथुरा नगरी
आज से मथुरा दौरे पर सीएम योगी जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार मथुरा जिले के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे. सीएम योगी के मथुरा पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में दिवाली मनाई थी और अब वह मथुरा के बरसाने में होली मनाने जा रहे हैं. वहीं, मथुरा के स्थानीय अधिकारी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. सीएम शाम 5 बजे पर्यटन विभाग व ब्रज तीर्थ विकास परिषद् और ब्रज भूमि विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित ब्रज होली रसोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे सीएम योगी, कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
होली के रंगों में रंगेगी मथुरा नगरी
विश्व प्रशिद्ध कलाकार पंडित हरी प्रशाद चौरसिया (पद्म बिभूषित बांसुरी वादक ) , जसराज (शास्त्रीय गायक ) , सोमना डे (नृत्यांगना ) और कविता सेठ (सूफी गायक ) परफॉर्मेंस करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहाँ आए कलाकारों को सम्मान करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी , हेमा मालनी , श्रीकांत शर्मा , चौधरी लक्ष्मी नारायण और शैलजाकान्त मिश्र ( उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष ) व अवनीश अवस्थी (मुख्य सचिव पर्यटन ) मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
लड्डू होली : लठामार होली से एक दिन पहले लड्डू होली खेली जाती है