बहराइच : नानपारा तहसील क्षेत्र से मवेशियों को तस्करी कर ट्रक द्वारा पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। देर रात मवेशियों भरा ट्रक नानपारा बाईपास के लक्खापुरवा गांव से गुजर रहा था। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार 19 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं।

क्या है पूरा मामला :

  • रात में ही घटना की सूचना पाकर एएसपी पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
  • वहीं दुर्घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गए हैं। कोतवाल मौके पर कैंप कर रहे हैं।
  • प्राप्त समाचार के अनुसार नानपारा तहसील क्षेत्र से मवेशियों की तस्करी कर एक ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहा था।
  • नबावगंज मार्ग से भगनी बोझी गांव जाने वाले लिंक मार्ग के लखैय्या कलां गांव के पास रात एक बजे आसपास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
  • जिसके चलते वाहन पर लोड 19 प्रतिबन्धित मवेशियों की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई।
  • जबकी दो मवेशी घायल हो गए।
  • दुर्घटना की आवाज सुनकर घरों में सो रहे ग्रामीण दौड़े तो खड्ड में पलटे ट्रक को देखकर अवाक रह गए।
  • ट्रक पलटने से लोड मवेशी घायलावस्था में तड़प तड़प कर मरते रहे।
  • सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण देवेंद्रनाथ द्विवेदी, सीओ अजय भदौरिया व कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
  • कोतवाल विद्यासागर वर्मा मौके पर रात से ही कैम्प कर रहे है।
  • सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंधित पशुओं को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
  • मालूम हो कि दो दिन बाद ईद उल अजहा त्यौहार है, जबकि गणेश चतुर्थी पर्व भी चल रहा है।
  • जिसके चलते दुर्घटना वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • नानपारा कोतवाल विधासागर वर्मा ने बताया की 19 प्रतिबन्धित प्रजाति के मवेशी ट्रक पलटने से मरे हैए दो जीवित है।
  • जांच की जा रही है। अज्ञात ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
  • वहीं मवेशियों की मौत के बाद से आसपास के गांवों में तनाव है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें