गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सपा-भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता जिलों में डेरा डाले हुए हैं और जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं। हर चुनाव की तरह इसमें भी युवाओं की भागीदारी होने वाली है यही कारण है फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अब इस चुनाव में एक पार्टी के खिलाफ जाकर उसे वोट न देने की शपथ ली है। इसके बाद सभी पार्टियों में हड़कम्प मच गया है।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी। यही कारण है कि उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ास ध्यान दे रहे हैं।
छात्रों ने किया भाजपा का विरोध :
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ भवन पर बड़ी संख्या में आज छात्रों ने फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को हराने की शपथ ली। छात्रों का कहना है कि अब हम लोग फूलपुर लोक सभा चुनाव क्षेत्रों में जाकर युवाओ को भाजपा को हराने की शपथ दिलाएंगे। छात्रों की नाराजगी पर उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से यूनिवर्सिटी कैम्पस में बड़ी संख्या में छात्रों का निष्कासन, निलंबन ,परीक्षा व डिग्री पर रोक लगा कर छात्र लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इससे अवगत कराया गया कि कैम्पस में कुलपति प्रो RL हंगलू छात्रों का दमन कर रहे है लेकिन इसे फिर भी हटाया नही गया है। छात्रों में कुलपति और भाजपा के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।