उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही भूमाफियाओं के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया हो और वह अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हो कि वह सभी पीड़ितों के सामने शालीनता से पेश आएं। लेकिन ढीठ हो चुके अफसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। यहां बॉर्डर पर तैनात एक फौजी के मकान पर अपराधी किस्म के बर्खास्त सिपाही ने दबंगई दिखाते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया। अब फौजी मकान पर कब्जे के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिला के बघौली थाना क्षेत्र के हरहा गांव में रहने वाला हरिश्चंद्र राठौर सेना में जवान हैं। पीड़ित के अनुसार, वह चाइना बॉर्डर पर जोशीमठ पर तैनात है। लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित सरीपुरा आलमनगर में उसका 1200 स्क्वायर फीट में मकान बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्खास्त सिपाही कौशल किशोर शुक्ला ने उसके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जो छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। फौजी के मुताबिक दबंग सिपाही बाइक चोरी, चेक बाउंस और कई मामलों में जेल की सजा भी काट चुका है। वह फौजी को धमका रहा है। पीड़ित न्याय के लिए इधर उधर भटक रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी तालकटोरा सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि करीब 22 साल पहले बर्खास्त सिपाही उस मकान में रह रहा था। उस वक्त मकान में एक कमरा बना था। इसके बाद उसने चार पांच कमरे मकान में बनवा लिए। करीब 9 साल पहले मकान की रजिस्ट्री फौजी ने अपने नाम से करवाई थी। फौजी अपना कब्जा पाने के लिए कानूनी कार्रवाई कर रहा है कि उसके मकान पर कब्जा दिलाया जाए। हम पूरी मदद कर रहे हैं, इस संबंध में SDM को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है और रिपोर्ट भी भेजी गई है। थाने की पुलिस पूरी तरह से फौजी को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है। जल्द ही फौजी को कब्जा दिला दिया जायेगा।

……………………………………………………………………………….
Web Title : dismissed police constable captured army jawan house in lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें