हिंदी सिनेमा में अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाली ‘रूप की रानी’ और ‘चांदनी’ श्रीदेवी की मौत की खबर ने बॉलीवुड सहित उनके तमाम प्रशसंकों को झकझोर दिया. अल-सुबह ये खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल चुकी थी कि तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा की नामचीन अदाकारा अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत
अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. चंद घंटों पहले तक सक्रिय जीवन जी रहीं श्रीदेवी 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंचीं श्रीदेवी ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर जारी की थी, जिसमें वह फैमिली के साथ इस फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस खबर के बाद देशभर में मौजूद उनके फैन्स को यकीन नहीं हो रहा कि अचानक ये कैसी सुबह आई जो ‘चांदनी’ को हमेशा के लिए दूर लेकर चली गई.
फिटनेस पर हमेशा ध्यान देने वाली अदाकारा को कार्डिएक अरेस्ट?
यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहने वाली श्रीदेवी को कार्डिएक अरेस्ट ने जकड़ लिया. दरअसल, कार्डिएक अरेस्ट अचानक होता है और शरीर की तरफ़ से कोई चेतावनी भी नहीं मिलती. इसकी वजह आम तौर पर दिल में होने वाली इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी है, जो धड़कन का तालमेल बिगाड़ देती है. इससे दिल की पम्प करने की क्षमता पर असर होता है और वो दिमाग़, दिल या शरीर के दूसरे हिस्सों तक ख़ून पहुंचाने में कामयाब नहीं रहता. इसमें चंद पलों के भीतर इंसान बेहोश हो जाता है और नब्ज़ भी जाती रहती है.
अचानक ही हुई मौत
अगर सही वक़्त पर सही इलाज न मिले तो कार्डिएक अरेस्ट के कुछ सेकेंड या मिनटों में मौत हो सकती है. कार्डिएक अरेस्ट में दिल तुरंत आधार पर ख़ून पहुंचाना बंद कर देता है. यही वजह है कि इसका शिकार होने पर व्यक्ति अचानक बेहोश होता है और सांस भी बंद हो जाती है.
बेटी के सर से उठा ‘मॉम’ का साया
जान्हवी की पहली फिल्म ‘धड़क‘ जुलाई में रिलीज़ होने वाली है. बड़ी बेटी जाह्नवी के सर से मॉम का साया उठ गया, वो माँ ही नहीं बल्कि अपनी बेटी के लिए अदाकारी के टिप्स भी देती रहती थीं. हाल में ही एक प्रोग्राम में दोनों को एक साथ देखा गया था और उस वक्त सभी के सामने पोज देने के लिए जान्हवी को श्रीदेवी ने डांट लगाई थी और उसके बाद वहां से अपने साथ लेकर चली गई थी. जान्हवी को बहुत झटका लगा है क्योंकि एक दोस्त, एक प्रेरणा और उससे भी बढ़कर ‘माँ’ अब नहीं रही.
मौत के वक्त बोनी कपूर नहीं थे साथ?
ख़बरों के मुताबिक, शादी समारोह के बाद बोनी कपूर मुंबई लौट आये थे जबकि श्रीदेवी वहीँ रुक गई थीं. बताया जाता है कि वो कुछ दिन छुट्टियाँ बिताना चाहती थीं और इसीलिए बोनी कपूर के साथ मुंबई वापस नहीं गई. हालाँकि पहले खबर थी कि बोनी दुबई में मौजूद थे.
PHOTOS: अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पहले की तस्वीरें
अर्जुन कपूर ने नहीं दिया कभी माँ का दर्जा
बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी को मां नहीं माना. उन्होंने श्रीदेवी को सौतेली मां तक मानने से इनकार किया. कितनी ही पार्टियों में साथ रहने के बाद भी श्रीदेवी के साथ फोटो खिंचाने से कतराते रहे. इसके पीछे की वजहें श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी मानी जाती है.
बोनी कपूर की दोनों पत्नियों के साथ अजब संयोग:
बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर की मौत 25 मार्च 2012 को कैंसर से हुई थी. अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ के रिलीज होने से पहले हो गई थी मोना कपूर की मौत हो गई. ‘इश्कजादे’ फिल्म 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी. जबकि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने वाली है. ‘धड़क’ फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. ये संयोग ही कहा जायेगा कि बोनी कपूर की दोनों ही पत्नियाँ अपने बच्चों की पहली फिल्म नहीं देख सकी.