गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के साख का सवाल बन गया है. उपचुनाव में इन सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी अपनी मजबूत दावेदारी 2019 लोकसभा चुनाव में पेश करना चाहेगी. वहीँ विपक्ष दल सपा और कांग्रेस भी इन सीटों पर जीत की आस लगाये बैठे हैं, लेकिन अखिलेश यादव की विपक्ष को लामबंद करने की कोशिशों को झटका लगा और सभी ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए.
सीएम योगी की गोरखपुर में कई जनसभाएं
लोकसभा उपचुनाव को लेकर सीएम का कार्यक्रम तय हो गया है. गोरखपुर में आज सीएम योगी की जनसभा होगी जहाँ वो बीजेपी के प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए मैदान में उतरेंगे. योगी आदित्यनाथ कल भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. आज दोपहर 2 बजे पिपराइच में जनसभा को संबोधित करने के बाद गोरक्षनाथ मंदिर जाएंगे. इसके बाद गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में भाग जाएंगे. 27 फरवरी को सुबह जनता दरबार के बाद 11 बजे पीपीगंज में सम्मेलन संबोधित करेंगे. 12 बजे सहजनवा में सम्मेलन को संबोधित करेंगे.2 बजे इंद्रप्रस्थ लान में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.20 बजे लखनऊ के लिए सीएम योगी रवाना होंगे.
केशव मौर्य फूलपुर में दिखायेंगे दम
आज से भाजपा का लोकसभा उपचुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है. एक तरफ योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कई जनसभा को सम्बोधित करेंगे तो वहीँ दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव मौर्या फूलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. केशव मौर्य आज और कल फूलपुर में अपनी ताकत झोकेंगे. भाजपा के कई दिग्गज इस प्रचार में दिखाई देंगे.
वहीँ फूलपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी के मीडिया सेंटर का सोमवार को उद्घाटन भी होने जा रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या फूलपुर उपचुनाव मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे. सिविल लाइंस में दिन में साढ़े ग्यारह बजे होगा उद्घाटन जिसके बाद केशव मौर्य मीडियाकर्मियों को संबोधित करेंगे.
अतीक ने फूलपुर में तो सुरहिता ने गोरखपुर में बिगाड़ा सपा का समीकरण
11 मार्च को है मतदान
यूपी मे दो लोकसभा सीट पर 11 मार्च को मतदान किया जाएगा. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन न होने की वजह से गोरखपुर और फूलपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. कांग्रेस बीजेपी और समाजवादी पार्टी मैदान में हैं. बीएसपी के दूरी बनाये रखने के कारण यहाँ लड़ाई और दिलचस्प होती दिखाई दे रही है.