देश के पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज मतदान हो रहा है. मतदान की सभी तैयारियां हो गई थीं और आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी इन दोनों राज्यों में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यहाँ महीनों से डेरा जमाया हुआ था.
तिजित में बम धमाका
असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में सरकार बनाने से उत्साहित बीजेपी अब नगालैंड और मेघालय में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के लिए मेघालय में मिलने वाले चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस राज्य में वह बीते 10 साल से सत्ता में काबिज है. बीजेपी नागालैंड और मेघालय में चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्वोत्तर कांग्रेस का गढ़ रहा है और परंपरागत रूप से बीजेपी यहां हाशिये पर ही रही है.मेघालय में कांग्रेस ने 59 और बीजेपी ने 47 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि नगालैंड के तिजित जिले के एक पोलिंग बूथ में कुछ अराजक तत्वों ने देसी बम से धमाका कर दिया, जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया था.
मेघालय में 12 बजे तक 21.5 प्रतिशत
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए जारी मतदान में 12 बजे तक 21.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और राज्य में कहीं से भी किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. मेघालय में 370 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 18.4 लाख मतदाता राज्य में फैले 3,083 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारों का उपयोग करेंगे. राज्य में पहली बार 67 महिला मतदान केंद्र और 61 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में 32 महिलाएं भी उम्मीदवार हैं. नगालैंड में 11,91,513 मतदाताओं में से 6,01,707 पुरूष और 5,89,806 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. नगालैंड में दोपहर एक बजे तक 56% वोटिंग हुई है.
मेघालय और नगालैंड में मतदान शुरू, तिजित में बम धमाका