राहुल गाँधी आजकल यूपी के दौरे पर हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष किसान यात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल किसान यात्रा के अगले पड़ाव पर 15 सितम्बर को बुंदेलखंड जायेंगे.
चित्रकूट में भगवान के दर्शन भी करेंगे:
- राहुल गाँधी किसान यात्रा के दौरान अपनी धार्मिक आस्था से लोगों को परिचित करा रहे हैं.
- अयोध्या में मंदिर जाकर भगवान का दर्शन करने के बाद अब चित्रकूट में भगवान के दर्शन करेंगे.
- राहुल गांधी 15 सितंबर को चित्रकूट पहुंचेंगे.
- सूत्रों के अनुसार, राहुल रोड शो भी करेंगे.
- चित्रकूट में राहुल कांग्रेस की घोषणाओं के बारे में बात करेंगे.
- 16 सितम्बर को बांदा और महोबा में रोड शो करेंगे.
- 17 सितंबर को झांसी में रोड शो करेंगे.
- जहाँ वो रोड शो के जरिये अपनी पार्टी की घोषणाओं के बारे में बताएंगे.
- 17 सितंबर को ही वह जालौन, राठ और हमीरपुर में भी रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गाँधी बोले, ‘अखिलेश यादव की साइकिल पंचर है, चल नहीं पा रही है’!
राहुल गाँधी लगातार अपने रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथों केते हुए उन्होंने कड़ी आलोचना की है. राहुल किसानों से जुड़े मुद्दे उठाकर और किसान यात्रा करके कांग्रेस के लिए जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस यूपी चुनावों में नयी रणनीति के साथ उतरने की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: राहुल गाँधी की किसान यात्रा रविवार को आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें