बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई के एक होटल में निधन हो गया है. श्री के निधन की खबर सामने आते पर खबर आयी कि उनकी मौत हार्टअटैक आने के कारण हुई थी. मगर उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आया कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी ने उस दौरान शराब भी पी हुई थी जिस कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनकी बाथटब में डूबने के कारण मौत हो गयी है. वहीँ इस वजह से श्रीदेवी का शव भी भारत नहीं आ पा रहा था, लेकिन अब लम्बे वक्त के इस सफ़र के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई आ चुका है.
दुबई से मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर:
आपको बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मौत के तीन के बाद मुंबई पहुंच चुका है.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और इस दौरान अनिल कपूर के साथ अनिल अंबानी और अमर सिंह भी मौजूद थे.
वहीँ एयरपोर्ट पर तमाम औपचारिकाओँ के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद एंबुलेस को बोनी कपूर के घर लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स के लिए रवाना कर दिया गया.
श्रीदेवी की मौत का केस हुआ बंद:
आपको बता दें कि दुबई प्रशासन से क्लीयरेंस मिलने के बाद श्रीदेवी की बॉडी को लेप किया गया. इस प्रॉसेस में करीब 2 घंटे लगे. इससे पहले दुबई मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर बताया, “पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने कहा कि सारी जांच पूरी कर ली गई है. फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई. लिहाजा उनके केस को बंद किया जाता है.” उधर, दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है. पुलिस का कहना है कि इस केस में ऐसा कुछ नहीं मिला जिस पर संदेह किया जा सके.
श्रीदेवी का हुआ निधन:
आपको बता दें कि दुबई में श्रीदेवी एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं. उनके साथ पति बॉनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी थीं. जबकि बड़ी बेटी अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में ही थी. दुबई में मोहित मारवाह की शादी थी. मोहित बॉनी, अनिल और संजय कपूर के भांजे हैं. इस शादी में श्रीदेवी भी शामिल हुई थीं. उनके साथ बेटी खुशी, अनिल कपूर भी मौजूद थे. श्रीदेवी ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जबकि शादी समारोह की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं. मगर इसी कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अचानक श्रीदेवी का निधन हो गया है. इसकी खबर सामने आते ही पूरे दुनिया में मानों जैसे हड़कंप मच गया.
डूबने से हुई मौत :
दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है. इस रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि किसी प्रकार की कोई आपराधिक मंशा नहीं थी. इसके अलावा पुलिस को बोनी कपूर के दिए बयान में भी कहा गया था कि श्रीदेवी बाथरूम में थी और उसके बाद उन्हें मृत अवस्था में पाया गया. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी ने उस दौरान काफी शराब पी हुई थी. शराब के नशे में होने के कारण श्रीदेवी का बाथरूम में बैलेंस बिगड़ गया और वे बाथटब में जाकर गिर गयीं. वहीँ पर डूबने से उनकी मौत हो गयी. श्रीदेवी का डेथसर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है.