अभी हाल ही में एक झोलाछाप डॉक्टर ने उन्नाव जिला के बांगरमऊ स्थित प्रेम नगर में गलत इंजेक्शन लगाने से करीब 80 लोगों को एड्स की बीमारी का शिकार बना दिया। इस मामले में तूल पकड़ा तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले को लोग सही से भूल भी नहीं पाए थे कि बाराबंकी जिला में एक छोलाछाप डॉक्टर ने युवक का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करके जान ले ली। ऑपरेशन के दौरान नस कटने से युवक की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 48 दिनों से जीवन व मौत से जूझ रहा था।
युवक की मौत के बाद नाराज परिवार के लोग शव को लेकर सीधे असंद्रा थाना पहुंचे और हैदरगढ़-भिटरिया रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ गैरइरादतन हत्या व मेडिकल एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीएमओ रमेश चंद्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले इस मामले की सूचना फोन पर दी गई थी। टीम भेजी तो उसका कथित क्लिनिक बंद मिला। बुधवार को मामले में एसीएमओ सुधीर चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई कराई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिला के असंद्रा थाना क्षेत्र के कोठी सरसा निवासी केशरबक्श सिंह ने बताया कि उनके बेटे विनीत सिंह (27) को हाइड्रोसिल की दिक्कत थी। इस पर उसने अंसद्रा थाना के पैगम्बरपुर में झोलाछाप क्लीनिक चलाने वाले संदीप वर्मा को दिखाया था। उसने 16 जनवरी को हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान उसकी दूसरी नस कट गई। इससे तेज रक्तस्राव शुरू हो गया। इस पर संदीप ही विनीश को लेकर जिला मुख्यालय के शांति हॉस्पिटल गया। यहां पर करीब 6 दिन तक उसका इलाज करवाया।
इस दौरान उसके शरीर से रक्तस्राव थम गया। इस पर उसे दवाएं देकर घर भेज दिया। घर जाने के दो दिन बाद ही फिर उसको रक्तस्राव शुरु हो गया तो परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां पर डॉक्टरों ने उनके परिवार को बताया कि विनीश की गलत नस कट गई है। इसे लखनऊ के आरएमएल अस्पताल ले जाओ। पिता ने 22 फरवरी को एसओ असंद्रा धीरेंद्र कुमार वर्मा को प्रार्थनापत्र दिया और गलत ऑपरेशन के चलते हालत बिगड़ने की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। मंगलवार की सुबह विनीत की मौत हो जाने पर परिवार के लोगों ने शव को हैदरगढ़ रोड पर रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे तक जाम के बाद सीओ रामसनेहीघाट एसके राय ने पुनः एक प्रार्थनापत्र लेकर कथित डॉक्टर संदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व मेडिकलएक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई है।
………………………………………………………………………………..
Web Title : man died jhola chhap doctor cuts off vein during hydrocele operation
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..