गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा खलीलाबाद पुलिस लाइन के निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां मीडिया से रूबरू होते हुए यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर बड़ा बयान दिया। कहा कि पुलिस एनकाउंटर करती नहीं हो जाता है। हम अपराधी को पकड़ने जाते हैं और जब अपराधी फायर करता है, तो जवाबी फायरिंग करनी पड़ती है। हम लोग एनकाउंटर करने वालों मे से नहीं हैं, हम तो पकड़ेंगे ही। ये तो मौके की बात है आगे क्या-क्या हो जाये।
राजनीति में जाने के सवाल पर कहा ‘नो कमेंट’
नौकरी छोड़कर राजनीति में जाने के सवाल पर नो कमेंट कहते कहा कि ये समाज है और सभी लोग अपना अपना काम करते हैं। इस दौरान पत्रकार और पुलिस की जन प्रतिनिधियों से तुलना की। कहा कि सभी लोग समाज की बेहतरी के लिए ही काम करते हैं। पत्रकार का, हमारा और जन प्रतिनिधि सभी का एक ही उद्देश्य है।
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल, स्कूल में तोड़फोड़ आगजनी और पथराव