फैजाबाद के थाना मवई के चंद्रा मऊ गांव में रेप के बाद किशोरी की हत्या हो गई थी। इस मामले में विधायक रामचंद्र यादव के एक्शन में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। रामचंद्र यादव ने प्रमुख सचिव गृह से शिकायत की थी। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने की कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज बाबा बाजार योगेंद्र मिश्रा भेजे को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं सत्येंद्र पाल सिंह को बाबा बाजार चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः भाजपा सरकार ने नौकरियों में छंटनी कर बढ़ाई बेरोजगारी- आदित्य यादव

हटाए गए सीओ

फैजाबाद में बीते दिनों किशोरी की रेप के बाद हत्या का मामला में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सीओ को हटा दिया। विधायक रामचंद्र यादव की नाराजगी सीओ रुदौली पर भारी पड़ी। एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीओ रुदौली धनंजय कुशवाहा को हटा दिया। बता दें कि थाना मवई के चंद्रा मऊ गांव में किशोरी की रेप के बाद हत्या हुई थी।

पुलिस प्रशासन के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

जिले में लगातार बढ़ रही घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें राम नरेश वर्मा को जहाँ पहली बार चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया, वहीं चौकी प्रभारी बाबा बाजार लाइन हाजिर किये गए। चौकी प्रभारी जेल फिरतू राम को चौकी प्रभारी चौरे बाजार बनाया गया। वही चौरे बाजार रहे उपनिरीक्षक मार्कण्डेय सिंह यादव को चौकी प्रभारी जेल बनाया गया। इसी क्रम में योगेन्द्र मिश्रा को बाबा बाजार से पुलिस लाइन भेजा गया। वही पूरा बाजार चौकी प्रभारी रहे सत्येंद्र पाल सिंह बाबा बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया। वहीं थाना महाराज गंज में तैनात उपनिरीक्षक राम नरेश वर्मा को चौकी प्रभारी पूरा बाजार बनाया गया।

ये भी पढ़ेंः माननीयों के आपराधिक मामलों के लिए जल्द गठित किया जाएगा स्पेशल कोर्ट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें