यूपी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। आये दिन रफ्तार की वजह से कई घरों का चिराग बुझ जा रहा है लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिला का है यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से कार ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान व्यंगकार प्रमोद तिवारी और हास्य कवि केडी शर्मा के रूप में हुई है जबकि घायल हाहाकारी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक लालगंज रायबरेली में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह से लौट रहे थे। उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते वक्त कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में ज़ोरदार टक्कर मारी थी।
वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल
➡सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें।
➡लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
➡सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है।
➡खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें।
➡सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
➡यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
➡सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
➡वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
➡यातायात का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।