उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल हो जाने पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष की। जिससे वहीं मौजूद लोग हस पड़े। जहां उन्होंने नरेश अग्रवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नरेश अग्रवाल पहले कांग्रेस पार्टी में थें, वहां पेट नहीं भरा तो अपनी पार्टी बनाया, वहां भी नहीं पेट भरा तो बसपा में शामिल हो गए और वहां भी पेट नहीं भरा तो सपा में शामिल हो गए और अब भाजपा में शामिल हुए है।
ऐसे दलबदलू नेताओं के लिए भारतीय समाज पार्टी का मानना है कि ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करना चाहिए। कल तक यहीं लोग पानी पी-पीकर भाजपा को गाली देते थे और आज भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे दलबदलू नेता सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए लड़ते हैं अपने समाज के स्वार्थ के लिए बात नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में बेईमानी करना चाहती थी भाजपा- राम गोविंद चौधरी
सरकार का नहीं सरकार को बदनाम करने वालों का करते हैं विरोध
इस दौरान कहा कि इस चुनाव से न सरकार बननी है और न सरकार बिगड़नी है। लेकिन इस बात से जरूर सीख लेंगे कि जनता में क्या कमी हुई है क्या दिक्कत हुई है, उसमें सुधार किया जाएगा। कहा कि हम सरकार की आलोचना नहीं करते हैं लेकिन सरकार में काम कर कुछ लोगों का विरोध कर रहे हैं जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मैं बोलता हूॅं ऐसे लोगों को समझाता हूॅं और उनका विरोध करता हूॅं। इस दौरान मजाकिया अंदाज में मीडिया से रूबरू होते हुए नरेष अग्रवाल के भाजपा ज्वाइन करने पर जमकर कटाक्ष किया कहा कि ऐसे दलबदलू नेता सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए लड़ते हैं अपने समाज के स्वार्थ के लिए बात नहीं करते हैं।