उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार आउट ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस दुःखद घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में बादलपुर जीटी रोड पर गुरुवार तड़के एक ट्रक और वेगेनार कार में भीषण टक्‍कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वैगेनार के बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो बड़े और तीन बच्‍चे शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला और गाजियाबाद के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि परिवार रात में रिसेप्‍शन पार्टी से लौट रहा था तभी बादलपुर जीटी रोड पर यह हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल

➡सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें।
➡लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
➡सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है।
➡खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें।
➡सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
➡यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
➡सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
➡वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
➡यातायात का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें