देश भर में नोटबंदी हो जाने से लोगों को बड़ा झटका लगा था। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अब जीवन यापन के लिए जरूरी पैसे कहाँ से लायेंगे। हालाँकि लगभग 2 साल बाद सब ठीक हो चुका है और लोगों की समस्याएं भी काफी हद तक कम हो गयी हैं। नोटबंदी के दौरान RBI ने लोगो के पुराने 500 और 1000 के नोटों को जमकर उन्हें नये 500 और 2000 के नोट दिए थे। अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर RBI ने ग्राहकों से जमा पुराने नोटों के साथ किया क्या ? आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
RBI ने 15.28 लाख करोड़ पुराने नोट किये जमा :
एक रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के बाद आरबीआई के पास कुल 15.28 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। RBI ने बताया कि ‘500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना जाता है और फिर इनके असली-नकली की जांच की जाती है। इसके बाद इन नोटों को आरबीआई की शाखाओं में मौजूद मशीनों के द्वारा टुकड़े-टुकड़े कर एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है। फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जाता है।
नोटों को रीसाइकल नहीं करता है RBI :
आरबीआई ने बताया कि वह पुरानें नोटों को रीसाइकल कर फिर यूज के लिए नहीं बनाता है। देशभर में इन पुराने नोटों के वेरिफिकेशन के लिए लगभग 59 करंसी वेरिफिकेशन ऐंड प्रोसेसिंग मशीनों का इस वक्त इस्तेमाल हो रहा है। देश भर में नोटबंदी के बाद से कई अर्थशास्त्री, विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार द्वारा लिए गये फैसले को गलत बता रहे हैं मगर सरकार शुरुआत से ही इसे सफल बता रही है।