शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार के सभी मंत्री पदों से और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया। शिवपाल के इस फैसले ने इस संग्राम को एक नया मोड़ दे दिया है। शिवपाल के इस फैसले के बाद उनके आवास के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक रात में ही जुट गए. शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ कुछ समर्थक भावुक भी हो गए थे. अपने नेता के समर्थन में जुटी भीड़ देखते ही देखते विशाल जनसमूह का रूप ले चुकी थी.

सुबह से लगातार समर्थकों की बढ़ती भीड़ देखकर शिवपाल समर्थकों के सामने आये. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति भी शिवपाल के साथ मौजूद थे.\

shivpal supporters

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार के सभी मंत्री पदों से और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया!

उन्होंने कहा कि-

  • नेताजी का सन्देश मेरे लिए आदेश है.
  • नेताजी का हर आदेश मानेंगे,सपा को कमजोर नहीं होने देंगे.
  • उनका आदेश ही सर्वमान्य होगा.
  • मैं उनके सामने अपनी बात रखूँगा.
  • सपा को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है.
  • हम सभी नेताजी के साथ हमेशा रहेंगे.
  • समर्थकों को समझाते हुए उन्होंने शांति बनाये रखने की अपील की.
  • उन्होंने कहा कि सभी समर्थक नेताजी के आवास पर जाएँ, उनका फैसला सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम की ‘महा कवरेज’, केवल UttarPradesh.Org पर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें