लखनऊ में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रोन्नति बोर्ड का घेराव किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि साल 2013 की आरक्षी एवं समकक्ष भर्तियों में गलत तरीके से आरक्षण लागू किया गया था कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही।
साल 2013 के उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी अभ्यर्थी प्रोन्नति बोर्ड प्रदर्शन करने पहुँचे अभ्यर्थियों ने प्रोन्नति बोर्ड के दफ्तर का घेराव किया। अभ्यर्थी आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणामों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2013 के संशोधित परिणामों को लेकर 5 सितंबर 2017 को हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। अभ्यर्थियों का कहना कोर्ट के आदेश के बाद सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से मांग की कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए भर्ती की जाए। वहीं अभ्यर्थियों ने बताया यहां अभी 15 अप्रैल तक का हमें आश्वासन दिया गया।