मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो 20-20 हजार रूपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस तीन दिन पूर्व सर्राफ से की गई लूट की 178000 रूपये की नगदी भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात को मीरपुर पुलिस को मुखबीर के द्वारा बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बाईक सवार व्यक्ति आया। पुलिस पार्टी को बाईक सवार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। मगर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस फायरिंग में एक बदमाश भी गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।
20 हजार का इनामी है बदमाश
पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को यासीन और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित है। पुलिसकर्मी और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे भारी मात्रा में कारतूस और लूट की 1,78,000 रूपये की नगदी बरामद की है। गौरतलब है की इस शातिर बदमाशों ने तीन दिन पूर्व मीरापुर के कृष्णा ज्वेलर्स से दो लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।