उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है पर सरकार में रुकी भर्ती प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हुई है. जिसके चलते नाराज़ बीपीएड धारकों ने आज लखनऊ के विधानसभा मार्ग पर प्रदर्शन कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की.

कोर्ट के आदेश के बाद भी नही पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया

योगी सरकार में बीपीएड अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया में रोक को हटाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज विधानसभा का घेराव किया. गाँधी प्रतिमा पर एकत्र हुए अभ्यर्थियों को पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान भेजने का प्रयास किया. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय का घेराव करने लगे. हालाँकि पुलिस ने उन्हें रस्ते में ही रोक दिया. जिसके चलते प्रदर्शनकारी रस्ते में सड़क पर ही बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. बीपीएड अभ्यर्थियों ने सरकार से भर्ती नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है.

नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव
नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2016 में ही शासनादेश जारी हो चुका है पर योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद समीक्षा के नाम पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.

सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने संकल्पपत्र में ये वादा किया था कि 90 दिन के अंदर सभी विभागों की भर्ती प्रकिया पूरी कर दी जाएगी पर अब सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन सरकार ने अपना वादा अभी तक पूरा नही किया है.

बीपीएड अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की करी मांग
बीपीएड अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की करी मांग

गौरतलब है कि 32,022 शारीरिक शिक्षक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. सिर्फ नियुक्ति पत्र जारी करना बाकी है. न्यायालय ने भी सरकार को 2 महीने में भर्ती प्रकिया पूरी करने की हिदायत दी थी उसके बाद भी सरकार ने अभी इस विषय में कोई कदम नही उठाया है.

योगी सरकार से नाराज बीपीएड धारकों ने कहा है कि अगर आज नियुक्ति पत्र न जारी किया गया तो वह बीजेपी कार्यालय का घेराव करेंगे.

 

एससी ने सुनाया फैसला, बालिगों की शादी में हस्तक्षेप गैरकानूनी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें