राजधानी लखनऊ में आज बिजली कर्मी सड़क पर चाय और पकोड़े बेच रहे है. बिजली कर्मी ऐसा शौकिया या किसी अभियान के तहत नही कर रहे, बल्कि चाय पकोड़े बेच कर वे विरोध प्रदर्शन कर रहे है. बता दे कि सरकार ने बिजली विभागों के निजीकरण का फैसला लिया था, जिसके बाद से बिजली कर्मियों में नाराजगी है.

मोदी चाय और शाह पकोड़े बेच रहे बिजलीकर्मी:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारी धरने पर है. बिजली कर्मचारी निजीकरण के विरोध में चाय और पकोड़े बेच रहे है. बिजलीकर्मी शक्ति भवन के गेट पर ठेला लगा कर चाय और पकोड़े बेच रहे है.

सरकार के बिजली विभाग को निजी हाथों में देने के फैसले से नाराज बिजलीकर्मी मोदी के नाम की चाय और अमित शाह के नाम के पकोड़े बेच रहे है. बिजलीकर्मियों का आरोप है कि बिजली का निजीकरण करने से काम प्रभावित होगा. कर्मचारी इससे पहले भी सरकार का ध्यान इस ओर केन्द्रित करवा चुके है.

बता दे कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में बिजली व्यवस्था को निजीकरण करने का फैसला लिया था. जिसमे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और मुरादाबाद शामिल थे.

 

भारत बंद: लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, डीजीपी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें