कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में अब तक 18 जवान शहीद हो चुके हैं, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विषय पर हाईलेवल मीटिंग की।
सही वक़्त पर होगा सही फैसला:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उरी में हुए आतंकी हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग की।
- जिसमें सभी रणनीतियों पर चर्चा की गयी और साथ ही यह सहमति बनी है कि, सही वक़्त पर सही फैसला लिया जाएगा।
- बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की गयी थी, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली।
- मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद रहे।
- इसके अतिरिक्त बैठक में एनएसए चीफ और सेना प्रमुख के सरकार के दूसरे आला अधिकारी मौजूद रहे।
- अजीत डोभाल और थल सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि, जिस तरह से आतंकी आ रहे हैं, जवाब में सेना जोरदार ऑपरेशन चलाये।
- थल सेना प्रमुख ने ये भी कहा कि, सेना निर्देश का इन्तजार कर रही है, और किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार है।
- सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के सामने तमाम रणनीति रखी गयी हैं।
- जिनमें शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही प्रकार की रणनीतियां शामिल हैं।
- इसके अलावा बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छिपने की जगह को नष्ट करने लिए ऑपरेशन चलाये जाने की जरुरत बताई गयी है।
- वहीँ सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी।
- सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन असेंबली में या मुद्दा उठा सकती हैं।
- राजनाथ सिंह भी पहले ये कह चुके हैं कि, पाकिस्तान एक आतंकी देश है और इसे अलग-थलग करने की जरुरत है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें