राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपीएनआईसी (JPNIC) में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर मौजूद सुपरवाइजर ने धुँआ निकलता हुआ देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग जेपीएनआईसी के स्टोर रूम में लगी थी, हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर थाना क्षेत्र में जेपीएनआईसी स्थित है। यहां मंगलवार की देर रात करीब 1:00 बजे स्टोर रूम में आग लग गई। आग लगने से स्टोर में रखे वायर कैमरे जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पया। ड्यूटी पर मौजूद सुपरवाइज़र उमाकांत ने बताया अचानक धुँआ निकलता देख उसने अपने सहयोगी के साथ रूम खोला तो आग लपटें तेज़ हो चुकी थी तुरंत उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। वहीं सूचना पर पहुँचे फन मॉल चौकी इंचार्ज ने बताया आग पर दो दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया। गौरतलब है कि पूर्व सपा सरकार में जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हुआ था जिसकी योगी सरकार आते ही जाँच भी शुरू हो गई थी।