उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात के मेहसाणा पहुचें. सीएम यहाँ विसनगर में आयोजित स्वर्गीय मंहत गुलाबनाथ जी के भंडारा महोत्सव में पहुंचे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने गुजरात को धर्म भूमि बताते हुए कहा की देश को संकट से उबारने के लिए गुजरात ने महात्मा गाँधी और सरदाल पटेल दिये और आज मोदी के रूप में बेहतर नेतृत्व मिल रहा है.
जूनागढ़ में भी हो कुंभ जैसा आयोजन:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के मेहसाणा के विसनगर एक कार्यक्रम में पहुचे. स्वर्गीय महंत गुलाबनाथ के भंडारा आयोजन में पहुँच कर योगी ने कार्यक्रम में आये लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, “गुजरात धर्म की धरती है.” उन्होंने महात्मा गाँधी और सरदार पटेल पर बात करते हुए कहा की, “संकट के समय गुजरात ने नेतृत्व किया, गांधी जी और सरदार जी रूप में नेतृत्व मिला.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज मोदी जी के रूप में नेतृत्व मिल रहा.”
“सोमनाथ का मंदिर आज भी कायम है”
कुंभ के भव्य आयोजन पर बात करते हुए उन्होंने आशा जताई कि जूनागढ़ में भी कुंभ जैसा आयोजन हो.
इसी के साथ कहा, “शांति के लिए सनातन धर्म जरूरी, सनातन धर्म में कोई विभेद नहीं”
“हम किसी योजना में भेदभाव नहीं करते”