राजधानी दिल्ली में जहाँ एक ओर डेंगू और चिकनगुनियाँ के चलते लाखों लोग बीमार हैं वही दूसरी ओर इस दिशा में एक पहल करते हुए रेलवे ने ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी‘ चलने का निर्णय लिया है।
करेगी मच्छरों का खात्मा :
- आपको बता दें कि यह ट्रेन 23 सितंबर से चलना शुरू होगी।
- यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी और दो दिन में 150 किलोमीटर चक्कर लगाएगी।
- यह ट्रेन पूरी दिल्ली में ट्रैक पर मच्छर मार कीटनाशक छिड़कने का काम करती है।
- इस कीटनाशक से मच्छरों के साथ-साथ उनके अंडे व लार्वा भी नष्ट हो जाते हैं।
- आपको बता दें यह ट्रेन हर साल उत्तर रेलवे और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाई जाती है।
- दिल्ली नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए कीटनाशक छिड़काव वाले ट्रक को एक वैगन ‘डीबीकेएम’ में लादा जाता है।
- यह वैगन किसी भी प्रकार के ट्रक या वाहनों को लादने के उद्देश्य से समतल व खुला फ्लैट सरफेस होता है।
- हर साल मानसून के सीजन में जलभराव के कारण मच्छर पैदा होते हैं और इसमें मच्छरों का लार्वा भी पनपता है।
- मच्छरों द्वारा मनुष्यों को काटने के कारण, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फिलेरिया इत्यादि घातक बीमारियां फैलती हैं।
- इस मौसम में हर साल डेंगू एक घातक बीमारी साबित होती है जो बाद में जानलेवा बन जाती है।
- इसी दिशा में दिल्ली रेलवे द्वारा की गयी एक छोटी सी पहल राहत देने में काफी सफल साबित होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें