आरक्षण के विरोध में विभिन्न संगठनों ने 10 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया था, जिसको लेकर आईबी ने अलर्ट जारी किया है। आईबी से मिले इनपुट के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट भेज दिया है। दो अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के बाद अब दस अप्रैल को आरक्षण के खिलाफ बंद की खबरों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने देशभर में एडवाइजरी जारी की है। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि सभी जिलों के कप्तानों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस बंद के आयोजन के लिए किस राजनीतिक पार्टी या किस संगठन ने अपील की है यह अभी साफ नहीं हुआ है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दो अप्रैल को दलित समुदायों द्वारा भारत बंद किया गया था। इस दौरान देष के कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुई थीं और कई लोगों की जान गई थी। वहीं मेरठ, मुज्जफरनगर सहित कई जिलों में भारी हिंसा भी हुई थी जिसके बाद पुलिस को इस हिंसा को काबू में करने के लिए जगह जगह लाठीचार्ज करना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर हुआ जमकर प्रचार प्रसार
2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान हिंसा पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने माना था कि जमीनी हकीकत का आकलन करने में चूक हुई थी। इसके बाद आरक्षण के विरोध में विभिन्न संगठनों ने 10 अप्रैल को बंद बुलाने की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर इसका काफी प्रचार प्रसार भी किया गया। हालांकि, किसी भी जिले में अब तक बंद को लेकर कोई अनुमति नहीं मांगी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
उपद्रव फैलाने वालों से कड़ाई से निपटेगी पुलिस
एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि प्रदेष के सभी जिलों के पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। यदि कोई ज्ञापन सौंपना चाहता है तो उसके लिए कोई परेशानी नहीं होगी। कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो पुलिस कड़ाई से निपटेगी। यूपी में पुलिस और प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि इस बार किसी भी प्रकार की हिंसा न हो।
भारत बंद को लेकर कई जिलों की इंटरनेट व्यवस्था की गई ठप
उधर, संभावित बंद को लेकर कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी सहारनपुर ने सोमवार रात से ही इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया। बता दें कि हापुड़ में भी मंगलवार को इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। अन्य जिलों में स्थिति को देखते हुए निर्णय करने के निर्देश दिए गए हैं।