प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास का पता बदल गया है। अब 7 रेस कोर्स की जगह उनका नया पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ हो गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया है, हालांकि पहले 7 आरसीआर का नाम बदलकर एकात्म मार्ग करने पर विचार किया जा रहा था।

  • इस बाबात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि ”7 आरसीआर रोड को बदलने के लिए कई नामों का सुझाव दिया गया था।
  • इन सुझावों में लोक कल्याण मार्ग नाम पर सबकी सहमति बनी।”
  • इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के साथ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं।
  • मालूम हो कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी 7 आरसीआर का नाम ‘एकात्म मार्ग’ करने की मांग की थी।
  • इस पर मीनाक्षी ने तर्क दिया था कि इस वर्ष पं. दीन दयाल उपाध्याय की जन्शताब्दी मनायी जा रही है।
  • ऐसे में उनके एकात्म दर्शन से लोगों को परिचित कराने के लिए ये नाम बेहतर रहेगा।

जल्द ही बदलेगा पीएम नरेन्द्र मोदी का आशियाना!

बदले हैं कई अहम मार्गों के नामः

  • 7 आरसीआर से पहले भी कई मार्गों के नाम बदले जा चुके हैं।
  • इससे पहले कनॉट सर्कस का नाम इंदिरा चौक रखा गया था।
  • इसी तरह कनॉट प्लेस का नाम बदलकर राजीव चौक रखा गया।
  • कैनिंग रोड का नाम बदलकर माधव राव सिंधिया मार्ग रखा गया।
  • औरगंजेब रोड का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया।

जानिएः क्यों पीएम मोदी किसी गरीब किसान के साथ नहीं लेंते सेल्फी?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें