देश की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ के पार हो गयी है। इसके साथ ही इस उपलब्धि को हांसिल करने वाली यह देश की पहली कंपनी बन गयी है।

प्रमुख स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक :

  • आपको बता दें कि फ्लिप्कार्ट देश की स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक है।
  • बंगलुरु की इस कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का आधार पिछले साल के मुकाबले दोगुना कर लिया है।
  • इसके साथ ही कंपनी ने पिछले छह महीने में 5 करोड़ उपयोगकर्ताओं को जोड़ा है।
  • फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि हमारा लक्ष्य है।
  • इसके साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लाखों भारतीयों तक पहुंचना हमारा प्रयास है।
  • उन्होंने बताया कि छोटे से समय में इतने ग्राहक बनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमें खरीदारी के लिहाज से वैश्विक स्तर की कंपनी बनाने के लिये प्रेरित करेगी।
  • फ्लिपकार्ट कंपनी में निवेश करने वालों में टाइगर ग्लोबल एसेल पार्टर्नस, मोर्गन स्टेनले और टी रो शामिल हैं।
  • आपको बता दें कि कंपनी ने अब तक 3 अरब डॉलर से अधिक का वित्त पोषण जुटाया है।
  • इसके साथ ही मिंत्रा, फोन-पे और लेट्स बाय जैसी कंपनियों का अधिग्रहण भी किया है।
  • इसके अलावा कंपनी ने क्यूब 26, नेस्ट अवे और ब्लैक-बक जैसी स्टार्टअप कंपनियों में निवेश भी किया है।
  • बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स कारोबार में 43 फीसदी हिस्सा फ्लिप्कार्ट का है।
  • इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 तक कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 44 फीसदी हो जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें