[nextpage title=”Magical road in France” ]

पूरी दुनिया में सड़को का इस्तेमाल लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते है। सड़कों से पूरे दिन में कई लोग आते-जाते हैं। मगर क्या आप किसी ऐसी सड़क के बारे में जानते है जिस पर से आप जा तो सकते है मगर वापस नहीं आ सकते है। जी हाँ हमारी धरती पर फ्रांस में ऐसी ही सड़क मौजूद है। यह सड़क दिन में सिर्फ दो बार ही दिखाई पड़ती है और उसके बाद ये गायब हो जाती है। वहां के लोग तो इस सड़क को जादुई सड़क कहते है।

[/nextpage]

[nextpage title=”Magical road in France 2″ ]

magical road

फ्रांस के न्युमादियर नामक आइलैंड के पास स्थित सड़क से सिर्फ दो बार ही गुज़रा जा सकता है जिसके लिए भी कुछ घंटों का समय मिलता है।

यह सड़क सर्वप्रथम 1701 में पहली बार नक्शे में नज़र आई थी और 1840 में पहली बार इसको पार करने के लिए कार और घोड़ों का इस्तेमाल किया गया था।

हालांकि यह सड़क देखने में सभी को साधारण सड़क सी लगती है मगर यह बहुत खतरनाक है। इसके दोनों तरफ स्पेशल पेंसिल लगे होते हैं जो यह दर्शाते हैं कि अब इस सड़क से गुज़रना नामुमकिन है।

इसके साथ ही कई बार ज्वार भाटा आने पर यहां बहुत से यात्री फंस जाते हैं। पूरी सड़क एक नदी में बदल जाती है जिसके बाद कोई कह ही नहीं सकता कि यहाँ कोई सड़क भी है। इसीलिये सड़क पर रेस्क्यू टावर बनाए गए हैं जिन पर चढ़कर लोग अपनी जान बचा सकते हैं।

Passage du Gois road

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें