सिख धर्म के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिवस हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार की सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से गुरु नानक जयंती की बधाई दे दी। डिप्टी सीएम के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने भी ट्वीट कर बधाई दी। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं में बधाई देने की होड़ लग गई और उन्होंने बिना कुछ जानें ट्वीट से बधाई देना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों ने कहा कि आज जन्मदिन नहीं है 23 नवम्बर को मनाया जाता है। जिसके बाद एक एक करके सभी ने अपना अपना ट्विट डिलीट कर दिया।
Sorry for Guru Nanak Ji’s birthday tweet. Confusion happened due to Wikipedia ( enclosed).
Apologies to everyone. pic.twitter.com/LteqjXNifs— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) April 15, 2018
कुछ देर बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि गुरु नानक जी के जन्मदिन के कए हुए ट्विट के लिए माफ़ी मांगता हूँ। यह सारा कन्फ्यूजन विकिपीडिया के कारण हुआ है। इसके लिए सबसे माफ़ी मांगता हूँ।
जिसके बाद डिप्टी सी एम ने दोबारा ट्विट करते हुए लिखा कि ”सिक्खों के पांचवे धर्मगुरु ,सर्वधर्म समभाव के प्रखर प्रचारक एवं शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन”
सिक्खों के पांचवे धर्मगुरु ,सर्वधर्म समभाव के प्रखर प्रचारक एवं शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन @BJP4UP @BJP4India @ANINewsUP pic.twitter.com/pwx1rdCkt3
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 15, 2018
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार की सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से गुरु नानक जयंती की बधाई दे दिए जाने के बाद गिरीश आनंद ने लिखा है कि ”आदरणीय मंत्री जी आज गुरु नानक देव जी की जयंती नहीं है, कृपया डिलीट कर दीजिये। कार्तिक पूर्णिमा को 23 नवंबर 2018 को है।”
आदरणीय मंत्री जी आज गुरु नानक देव जी की जयंती नहीं है, कृपया डिलीट कर दीजिये। कार्तिक पूर्णिमा को 23 नवंबर 2018 को है।
— Girish Anand (@DigitalGirish) April 15, 2018