बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वरुण धवन इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (IGCL) का इनोग्रेशन करेंगे। जो कि शनिवार को गोरखपुर में खेला जायेगा। ये मैच बस्ती और गोरखपुर के बीच खेला जायेगा। यह क्रिकेट मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
डॉ. अनुराग भदौरिया के विचार :
- इस क्रिकेट लीग के चेयरमैन डॉ. अनुराग भदौरिया ने कहा कि इस क्रिकेट मैच के जरिये हम ग्रामीण लोगो कि प्रतिभा को देख सकेंगे।
- साथ ही उनकी इस प्रतिभा को निखार कर उनके जीवन को एक नया मोड़ दे सकेंगे।
- मैच की पूरी तैयारियां कर ली गयी है।
- मैच का शुभारम्भ आलिशान तरीके से किया जायेगा।
- एक्टर वरुण और आलिया के आने से तो इस क्रिकेट मैच में चार चाँद लग जायेंगे।
क्रिकेट मैच में भाग लेने वालो को दिया जायेगा इनाम :
- जितने वाली टीम को 3लाख रूपए और ट्रोफी दी जाएगी।
- रनर टीम को 2लाख रूपए और ट्रोफी दी जाएगी।
- थर्ड प्लेस टीम को एक लाख रूपए और ट्रोफी दी जाएगी।
- फोर्थ प्लेस को पचास हज़ार रूपए व ट्रोफी दी जाएगी।
- मैन ऑफ़ द मैच को पचास हज़ार रूपए व ट्रोफी दी जाएगी।
- हर छक्के पर पाँच सौ रूपए दिए जायेंगे।
खेल निरीक्षणों ने की स्टेडियम की जांच :
- क्रिकेट मैच के चेयरमैन व खेल सलाहकार डॉ. अनुराग भदौरिया ने पुरे स्टेडियम की जांच पड़ताल कर ली है।
- पुलिस अधीक्षकों ने भी क्रिकेट स्टेडियम की जांच कर ली है।
- इन सभी ने क्रिकेट मैच और स्टेडियम से सम्बंधित कई निर्देश भी दिए है।
विक्रम भट्ट ने अभिनेता के आर खान के खिलाफ खोला मोर्चा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें