फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक बार फिर खुलकर पुरजोर तरीके से राम मंदिर की वकालत की है। साध्वी की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और बन नहीं सकता। साथ ही साध्वी ने कहा है कि हमारे देश का जो कोर्ट व न्यायालय है प्रमाण पर आधारित न्याय करता है। वहां पर सारे प्रमाण मौजूद हैं राम मंदिर होने के, राम मंदिर के पक्ष में फैसला होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वहां पर राम मंदिर बनेगा।
अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं राहुल गांधी
वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में 15 मिनट भाषण दे दिया तो प्रधानमंत्री मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे पर कटाक्ष करते कहा कि खड़े होने की स्थिति राहुल की नहीं है। राहुल गांधी अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं और जब बोल नहीं पाते हैं तो सदन से दस बार अंदर बाहर होते हैं। अगर इनमें हिम्मत होती तो सदन को बाधित नहीं करते और सरकार इनके सवाल का जवाब देने को तैयार थी। यह खुद नहीं चाहते सदन में बहस हो, चर्चा हो, जिससे कांग्रेस कटघरे में खड़ी होगी। बाहर बोलना सरल है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बजट सत्र को बाधित किया है मुझे लगता है जनता ने जिस तरह कांग्रेस को नकारा है और राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद हमारी सरकार ने तीन चार राज्य छीना है।
मायावती डूबती हुई जहाज है
राहुल सिंगापुर तो नहीं बना पाएंगे लेकिन इस देश का माहौल जरूर खराब करेंगे, साधु संतों को कांग्रेस द्वारा आतंकी घोषित कर जेल में डाला गया था। हिन्दू आतंकवाद को एक रंग देने का काम किया था। राहुल गांधी देश का ध्यान भटका रहे हैं। राहुल देश से माफी मांगे और ऐसे लोगों पर एफआईआर होनी चाहिए जिन लोगों ने साधु संतों को फर्जी दस्तावेज बनाकर आतंकवादी घोषित किया था। मायावती डूबती हुई जहाज है, डूबते हुए को तिनके का सहारा ही काफी होता है इसलिए मायावती अपनी पार्टी की साख बचाने के लिए गठबंधन करते फिर रही हैं।