प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा समाप्‍त कर स्‍वदेश लौट आए हैं। वह शनिवार को नई दिल्‍ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्‍वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी का दौरा किया।

3 देशों की विदेश दौरे पर थे पीएम मोदी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन की विदेश यात्रा खत्म कर वापस लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अपने 6 दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे, जहाँ उन्होंने चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने राजधानी बर्लिन में डिनर का आयोजन किया। दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई जिसके बाद पीएम स्वदेश के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम मोदी स्वीडन और ब्रिटेन गये थे जहां वे कॉमनवेल्थ समिट में शामिल हुए थे।

विदेश यात्रा के दौरान यह बातें रही ख़ास:

-लंदन में उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

-दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए कई अहम मुद्दों पर की वार्ता.

-महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मुलाकात की।

 

-राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भी भाग लिया।

-इस दौरान कई राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक भी की।

 

-श्री मोदी ने वेस्ट मिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में “भारत की बात सबके साथ” कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक सवाल जवाब के माध्यम से भारत के शासक के रूप में अपने दृष्टिकोण को सबके सामने रखा।

-उन्‍होंने घरेलू मुद्दों पर जहां विपक्ष को कई मसलों पर घेरा, वहीं पाकिस्‍तान को भी सीधे और साफ लहजे में चेतावनी दी।

-उन्‍होंने दो टूक कहा कि भारत आतंक का निर्यात करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं करेगा और उसे उसी की भाषा में जवाब देगा। इस कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा था, ‘अगर किसी ने आतंक की फैक्‍ट्री लगा रखी है और हम पर पीछे से हमला करने का प्रयास करता है तो मोदी उसी की भाषा में उसे जवाब देना जानता है।’

 

-प्रधानमंत्री कल लंदन से बर्लिन पहुंचे थे जहां उन्होंंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक की।

-बर्लिन में कुछ देर रुकने के बाद वह स्वदेश रवाना हो गये।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें