राहुल गाँधी की देवरिया टू दिल्ली यात्रा को सफल बनाने में प्रशांत किशोरे के आलावा कांग्रेस सेवा दल ने भी अहम् भूमिका निभाई है. एक        जनवरी १९२४ में इस संगठन का निर्माण हुआ था जिसके पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. आर.एस.एस की तर्ज पर यह संगठन गुप्तरूप से कांग्रेस को मजबूत कर रहा. पिछले २७ सालों से यह संगठन विलुप्त हो गया था.२०१४ के लोकसभा चुनावों में भी इसका कोई नामों निशान नहीं था.

        राहुल गाँधी की किसान यात्रा में कांग्रेस सेवा दल के २५ हज़ार कार्यकर्ता साथ रहे:

  • सेवा दल के अध्यक्ष ने बताया कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता लोगों से जुड़ कर काम कर रहें हैं
  • लोगों से खुद जाकर पूछ रहें कि कांग्रेस में क्या कमी है ,कांग्रेस कैसी पार्टी है,क्या दिक्कतें आ रही हैं
  • लोगों की प्रतिक्रिया पर विचार करते हुए उचित कदम उठाये जायेंगे.
  • राहुल की हर यात्रा में सेवा दल के कार्यकर्ता पैनी नज़र रखते हैं.
  • इसके अंतर्गत एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसमे हर विधानसभा के कैंडिडेट्स की जानकारी रहेगी

    कांग्रेस दल का मानना है राहुल गाँधी अब मैच्योर हो गए हैं

  • राहुल गाँधी किसान मुद्दों को हल करने के लिए अग्रसर हैं
  • कांग्रेस दल के अध्यक्ष ने कहा राहुल गाँधी कि प्रसिद्धि लखनऊ में उमड़ी भीड़ से देखी जा सकती है.
  • जितनी भीड़ है उतने ही वोट मिलेंगे.
  • नए ज़माने के साथ सफल है पीके की स्ट्रेटेजी टिकेट मांगने वाले की प्रसिद्धि सोशल मीडिया पर देखी जाती है
  • अपने को आर.एस.एस. से अलग बताते हुए कांग्रेस ने खुद का नीति निर्माणक बताया बल्कि आर .एस .एस को रूड़ीवादी करार दिया .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें