मेरठ में हुए एनकाउंटर के मामले में घायलों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। घायलों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर जंगल ले गए और शराब पिलाकर उन्हें गोली मार दी। घायलों का कहना है कि वो आगरा से अमरोहा जा रहे रहे थे और खेल तमाशा दिखाकर अपना गुज़र बसर करते हैं। वही बताया कि उनकी बहन पुलिस के कब्जे में है। वहीं पुलिस का दावा है कि ये तीनों बदमाश उसी गैंग के सदस्य है। जिसने 12 अप्रैल की रात्रि में किठौर में एक व्यापारी के घर डकैती डाली और महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसमें बाद में एक महिला की मौत भी हो गई थी। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
#मेरठ – किठौर एनकाउंटर मामले में तीनों बदमाशो ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए कहा – उनकी बहन पुलिस के कब्जे में है. @meerutpolice CC – @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/xM1CDSzI63
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 26, 2018
घटना को अंजाम देने की बना रहे थे प्लानिंग
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि किठौर में बंबा पटरी के पास बदमाश बीयर पीकर वारदात करने की प्लानिंग कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर किठौर राजेंद्र त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
तीन बदमाशों को लगी गोली
जवाबी फायरिंग में क्राइम ब्रांच ने भी फायर कर दिया। जिसमें गोलियां तीन बदमाशों के पैरों में लगी, जबकि दो बदमाश मौके से भाग गए। घायल बदमाश फैजान पुत्र अलीशन, नाहिद पुत्र कय्यूम, राजिल पुत्र कय्यूम निवासी फिरोजपुर सरसी संभल को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन कुछ पता नहीं लगा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे और लाठी डंडे मिले हैं।
किठौर डकैती का खुलासा
एसपी देहात ने बताया कि इन बदमाशों ने ही दो सप्ताह पहले किठौर में नई बस्ती निवासी शकील के मकान में परिवार पर हमला कर डकैती की घटना किओ अंजाम दिया था। हमले में शकील, उसकी पत्नी रेशमा और मां ज्यादा घायल हुई थीं।
घायल रेशमा की 18 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। एसएसपी ने घटना वर्कआउट करने के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया था। जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
कई जिलों में दे चुके हैं घटना को अंजाम
डकैती का घटनास्थल देखने से पुलिस को अंदेशा था कि बावरियां गैंग ने वारदात की। क्योंकि बावरियां गैंग के बदमाश ही वारदात के दौरान लोगों पर हमला करते हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश बावरियां गैंग के हैं। जिनकी जाति छयमार बतायी गई। मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत कई जिलों में यह गिरोह वारदातों को अंजाम दे चुका है।
महिलाएं करती है रैकी
पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का लीडर सरदार चंदू है। चंदू की पत्नी दिन में रैकी करती है। जिसके बाद वह रात को घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि चंदू सहारनपुर से 25 हजार का इनामी है।