आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद, यूपी प्रभारी संजय सिंह गुरूवार को राजधानी लखनऊ में थे। उन्होंने प्रेस वार्ता कर योगी और मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रेसवार्ता के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कुशीनगर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा मोदी जी बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे है जबकि आजादी के 70 साल बाद भी देश में मानवरहित रेलवे क्रासिंग है, जहाँ गेटमैन तक नहीं है। रेल मंत्रालय इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी रेलवे क्रासिंग पर गेट लगवाए यदि गेट न लगवाए पाए तो कम से कम चेन ही लगवा दें। मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा दें और किस स्तर पर लापरवाही हुई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करें।

प्रदेश में चलाएंगे जन आन्दोलन

यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर प्रदेश भर में जन आन्दोलन चलाया जाएगा। आन्दोलन के प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 05 मई को सहारनपुर, 07 मई को मेरठ, 08 मई को अलीगढ़ और 09 मई को आगरा में प्रमुख रूप से किसानों की समस्याओं (गन्ना किसान), बिजली के बढ़े हुए दामों एवं अन्य स्थानीय समस्याओं के खिलाफ मंडल स्तर पर विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इसके बाद द्वितीय चरण में 20 मई से 05 जून तक पूर्वांचल में वनारस से बलिया तक 350 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा के दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ पर्चे बांटे जायेंगे और जनपद मुख्यालयों पर जनसभाओं को संबोधित किया जायेगा। इस दौरान योगी सरकार से शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी को नियमित करने, बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों की कर्जमाफी, किसानों की लागत मूल्य मूल्य का डेढ़ गुना दाम, जमीन का उचित मुआवजा, पटरी दुकानदारों का रोजगार न उजाड़ा जाये।

शिक्षकों एवं सभी सरकारी विभागों में पड़े खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति, लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं नियमित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद इस मामलें से किनारा कर लिया है। अभी तक लगभग 500 शिक्षा मित्र या तो आत्महत्या कर चुके हैं या गरीबी के कारण इलाज न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई। ये बेहद चिंताजनक बात है, योगी सरकार को इन सभी मुद्दों पर निष्पक्षता से सकारात्मक रूप में कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि आन्दोलन के अगले चरण में प्रदेश के शेष अन्य जनपदों में इन सभी मुद्दों पर जनाधिकार रैली निकली जाएगी। किसानों के मुद्दों पर कहा कि यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो किसानों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय आन्दोलन भी चलाया जाएगा।

दलित शत्रु हैं मुख्यमंत्री योगी

संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलितों के घर खाना खाने को नाटक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी अपने तमाम नेताओं के साथ इस भयंकर महंगाई में दलितों के घर खाना खाकर उनके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री को दलितों के साथ खाना खाने का इतना ही शौक है तो दलितों को अपने कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनके साथ भोजन करना चाहिए। भाजपा यूपी में अपनी कमजोर हो चुकी जमीन को बचाये रखने के लिए दलितों के यहां खाना खाने का ढोंग कर रही है। जाति व्यवस्था में जकड़े हुए मुख्यमंत्री दलितों से मिलने से पहले साबुन,शेम्पों देकर नहाने की बात करते रहे हैं और सत्ता संभालते ही अपने सरकारी आवास को गंगा जल से धुलवाने का कार्य किया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलितों के घर खाना खाने का नाटक बंद कर उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए उपयोगी योजनाएं लेकर आएं और सही तरीके से उनको किर्यान्वित करवाये साथ ही प्रदेश में उनके ऊपर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।

महाभियोग की कोशिश जल्दबाजी और ड्रामा

कांग्रेस दवरा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग के नोटिस को जल्दबाजी और ड्रामा बताया। कांग्रेस का ये कदम बिना तैयारी के लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत फ़ैलाने वाली और लोकतंत्र का गला घोंटने वाली भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होना चाहिए जिससे देश को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत: मोबाईल पर बात कर रहा था ड्राइवर

ये भी पढ़ें- सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन को ठेंगा दिखा रहे स्कूल और जिम्मेदार अधिकारी

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत, ये है मृतकों के नामों की सूची

ये भी पढ़ें- #कुशीनगर: मृतकों में एक ही परिवार के कई बच्चे शामिल, FIR के निर्देश

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में 34 रैलियों को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें