बुलंदशहर जनपदीय समीक्षा करने पहुचे सीएम योगी ने एक सभा को नुमाइश ग्राउंड में संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा की पिछली सर्कार भेद भाव करती थी. कहा की नागरिकों की बिना भेदभाव की सुरक्षा हमारी सर्कार कर रही है. कहा कि गन्ना किशानो के हमने भुगतान किया. इस दौरान नुमाइश ग्राउंड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति, प्रमाण पत्र का वितरण, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा भी किया.
यूपी में कानून राज का स्थापना किया-
हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
व्यापरियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.
विकास योजनाओं को लेकर आपके बीच आये हैं.
केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है.
100 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सीएम योगी ने बुलंदशहर में 19 योजनाओं का लोकार्पण किया.
साथ ही 11 योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
इन सभी योजनाओं की लागत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है.
इन योजनाओं में सड़क, पेयजल योजना अस्पताल निर्माण कार्य आदि शामिल है.